नई दिल्ली: समय के साथ अब शादियों में कई बदलाव आ चुके हैं. पहले शादियों में दुल्हनें काफी शर्माती थीं, लेकिन अब की दुल्हनें शादी समारोह को पूरी तरह से एन्जॉय करने में यकीन रखती हैं. वैसे भी शादी लाइफ में एक बार ही होती है. इसलिए दुल्हन शादी में एंजॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. शादी में दुल्हन की एंट्री अब एक पॉपुलर ट्रेंड बन चुका है.
दुल्हन ने अपनी एंट्री से किया हैरान
दुल्हन अपनी शादी के मंडप में एंट्री लेते समय अब किसी सेलेब जैसा फील करना चाहती है. दुल्हन चाहती है कि हर किसी की निगाह सिर्फ उसी पर टिकी हो. इसी क्रम में एक क्यूट दुल्हनिया का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में वह अपनी एंट्री से मेहमानों समेत दूल्हे को भी सरप्राइज कर देती है. दरअसल, दुल्हन अपने दूल्हे को सामने देखने के बाद कंट्रोल नहीं कर पाती और उछल-उछलकर डांस करने लगती है.
वीडियो देखने के बाद यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान तैर जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल जोड़े में सजी दुल्हनिया अपने होने वाले हमसफर को सरप्राइज देती है और किसी गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए शादी के मंडप में एंट्री लेती है. लाल जोड़े में दुल्हन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही है. वहीं, दुल्हन के ऐसा करने के बाद दूल्हे का एक्सप्रेशन भी देखने लायक है. दूल्हे के एक्सप्रेशन से पता चलता है कि दुल्हन ने अपनी जबरदस्त एंट्री ने उसे चौंका दिया