फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के गांव दिवाईची में नाना को मौत के घाट उतारने से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा था। इसके बाद नाना को ईंट से कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ईंट को घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दिवाईची में अखिलेश कुमार ने अपने नाना सूरजपाल (80) को ईंट से कई बार प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे अपने नाना पर शक था। वह उसकी पत्नी को कई बार नहाते हुए देख चुका था। घटना की रात आरोपी अपनी चारपाई पर शराब पीने के बाद बच्चों के साथ सो रहा था। जब देर रात उसकी आंख खुली, तो उसने नाना सूरजपाल को पत्नी के साथ देख लिया था।
यह देखकर अखिलेश आग बबूला हो गया था। उसने रात में ही सबसे पहले अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। कुछ दूरी पर रखी हुई ईंट को उठाकर उसने अपने नाना के चेहरे पर कई बार प्रहार किया। इससे सूरजपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह नजारा देख उसकी पत्नी के भी होश उड़ गए।
आरोपी ने खून से सनी हुई ईंट को अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तालाब से हत्या में प्रयुक्त की गई ईंट को बरामद करने के बाद आरोपी अखिलेश निवासी खरगपुर थाना खैरगढ़ को जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध की हत्या के प्रकरण में आरोपी के मौसेरे भाई ललितेश निवासी आलमपुर कनैटा, बसई मोहम्मदपुर ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।