नई दिल्ली: हरनाज कौर संधू ने कुछ दिनों पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है. वह जहां भी जाती हैं, तो लोग उनकी तारीफ करते थकते नहीं हैं. हाल ही में हरनाज कौर ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ शो में शामिल हुई थीं. इस दौरान शो के जजेस बादशाह और शिल्पा शेट्टी ने उनके साथ कुछ ऐसा व्यवहार किया, जो हरनाज के फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने दोनों जजेस की जमकर क्लास लगा दी.
हरनाज संग शिल्पा-बादशाह ने किया ऐसा व्यवहार
हरनाज मिस यूनिवर्स बनने के बाद तरह-तरह के शोज और इवेंट्स में जाती रहती हैं. अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते हैं. हाल ही में हरनाज बतौर स्पेशल गेस्ट ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में पहुंची थीं. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि हरनाज, बादशाह से मिलने के लिए उनके पास जाती हैं, तो वह अपनी सीट पर बैठे हुए कहते हैं, ‘ये कोई तीसरा बंदा आया है चंडीगढ़ से’. इसके बाद वह हरनाज को बधाई देते हैं.
लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
वीडियो में शिल्पा शेट्टी बादशाह के बगल में खड़ी नजर आती हैं. वह कहती हैं कि कोई इतने सालों बाद ये टाइटल जीत पाया है. वह भी हरनाज को बधाई देती हैं और उन्हें हग करती हैं, लेकिन जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो हरनाज के फैंस भड़क गए कि बादशाह और शिल्पा ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया है.
बादशाह और शिल्पा शेट्टी हुए ट्रोल
हरनाज के लिए बादशाह और शिल्पा का कैजुअल बिहेवियर फैंस को पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे. एक यूजर ने लिखा, क्या हरनाज और रिस्पेक्ट डिजर्व नहीं करती हैं? शर्म की बात है. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, इन जजेस में मैनर्स की कमी है. इतनी अच्छी लड़की है हरनाज. देश का नाम किया है, लेकिन कोई रिस्पेक्ट नहीं, शर्मनाक. किसी ने लिखा, इनके चेहरों को क्या हो गया है? फेक एक्सप्रेशंस. इस तरह हरनाज के प्रति बादशाह और शिल्पा शेट्टी के बिहेवियर को लेकर सवाल उठा रहे हैं.