नई दिल्ली। शेख हसीना के बांग्लादेश से बाहर जाते ही आंदोलनकारी पीएम हाउस में घुस गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने देश को पूरी दुनिया के सामने शर्ससार कर दिया है।

पीएम हाउस से ब्रा लेकर निकला उपद्रवी
कई लोगों ने पूर्व पीएम शेख हसीना की आलमारी से उनके कपड़े चुरा लिए। उनके ब्लाउज और अंदरूनी कपड़ों के साथ सेल्फी भी शेयर की।

शेख हसीना की साड़ी पहनकर निकला युवक
उपद्रवियों की इस बेशर्मी ने पूरे बांग्लादेश को दुनिया के सामने शर्मसार कर दिया। इस शख्स को देखिए जो शेख हसीना की साड़ी पहनकर इठला रहा है।

बत्तखों को लूट ले गए उपद्रवी
इन महाशय को बत्तख हाथ लग गया । इसके बाद तो वो इसे लेकर ही रफूचक्कर हो गया ।

शेख हसीना की साड़ी लेकर भागा शख्स
पूर्व प्रधानमंत्री की साड़ी के साथ ये युवक इतना खुश हो रहा है, जैसे उसने दुनिया की सबसे कीमती चीज हासिल कर ली है।

पीएम हाउस का तकिया ले भागा युवक
शेख हसीना के तकिए के साथ बहुत बेशर्मी दिखाते हुए इस युवक ने पोज दिया।

मछली नहीं मिल गई जैसे जन्नत
इस बांग्लादेशी ने किचन में धावा बोलकर यहां से बड़ी फिश चुरा ली। वो इसे चूमते हुए पीएम हाउस से बाहर निकला।

एलईडी लेकर भागा युवक
ये शख्स सिर पर एलईडी लेकर भागा।इसके हाथ में हैंड बैग भी नजर आ रहा है।

जलाशय में उतारी गर्मी
आंदोलनकारी पीएम हाउस मे बने तरणताल में स्विमिंग के लिए उतर गए।

पीएम के बिस्तर पर आराम फरमाता युवक
कभी शेख हसीना इस बिस्तर पर सोती थीं, अब उपद्रवियों का कब्जा हो गया है।

बहुत हुआ हंगामा, अब आराम का टाइम
आंदोलनकारियों ने पीएम हाउस के मुलायम बिस्तर पर अपनी थकान भी मिटाई।

बकरी मिली तो खुश हो गया युवक
पीएम हाउस की बकरी लेकर इस युवक ने ओलंपिक विनर की विक्टरी साइन दिखाया।