नई दिल्ली. जीवन में हर रिश्ते की अपनी भूमिका और अहमियत होती है, लेकिन माता-पिता का बच्चों से रिश्ता हर रिश्ते के ऊपर और अटूट होता है। मां और पिता अपने बच्चे से जिस तरह का प्यार करते हैं, वह स्वार्थ और शर्तों से परे होता है। हर रिश्ते को इंसान खुद से बनाता है, लेकिन माता पिता के साथ एक बच्चे का रिश्ता भगवान बनाकर भेजते हैं। मां अपने बच्चे पर मातृत्व लुटाकर प्यार जताती है तो वहीं पिता बच्चे की जरूरतों को पूरा करके अपना स्नेह व्यक्त करते हैं। अक्सर माता बच्चे के वर्तमान, उसकी आज की खुशी पर ध्यान देती है

लेकिन पिता बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने का काम करते हैं। पिता बच्चे के लिए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। पिता के इसी प्यार, स्नेह और बलिदान को मनाने के लिए हर साल दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 19 जून को मनाया जा रहा है। अगर आप भी अपने पिता को फादर्स डे के मौके पर शुभकामना संदेश देना चाहते हैं, तो यहां कुछ खास संदेश दिए जा रहे हैं। इन्हें आप पिता को व्हाट्सएप, फेसबुक पर भेज सकते हैं और उनके लिए अपना प्यार और लगाव व्यक्त कर सकते हैं। ये रहे फादर्स डे के शुभकामना संदेश।