मेरठ। मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में चाची और भतीजे की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि यह हत्या नहीं आत्महत्या है। युवक गुड्डू की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में पता चला कि आज सुबह 5ः15 बजे गुड्डू के मोबाइल से एक ऑडियो अपने भाई को भेजी गई थी, जिसमें उसने खुदकुशी करने की बात कही। पुलिस का कहना है कि जांच करने पर प्राथमिक दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला है। फॉरेंसिक टीम को भी बुला कर जांच कराई गई है।

भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में आज सुबह साढ़े पांच बजे गुलशन पत्नी यामीन व उसके भतीजे गुड्डू उर्फ खुशनूद पुत्र अलीशेर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सूचना पुलिस को मिली थी। दोनों के शव पास के खाली पड़े धर्मवीर के प्लॉट में मिले थे। अब जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है।

वहीं दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई थी। इसके बाद एसपी देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली थी।

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं गांव में चाची और भतीजे के प्रेम प्रसंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं फैली हुई है।

इसके अलावा पुलिस ने तलाशी के दौरान 32 बोर की मैगजीन बरामद की थी। पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम अभी मामले की जांच कर रही है।