अलीगढ़ में शास्त्री परीक्षा की दो वर्षीय अंक तालिका फर्जी होने के चलते प्राथमिक विद्यालय बिजौली नंबर-1 के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार की सेवा समाप्त कर दी गई। यह कार्रवाई बीएसए सतेंद्र कुमार ने की है। विकास खंड बिजौली के गांव खेड़ा नरायन के रहने वाले सुनील कुमार ने प्रदीप कुमार की शास्त्री परीक्षा की दो वर्षीय अंक तालिका फर्जी होने की शिकायत बीएसए व जिलाधिकारी कार्यालय में की गई थी।
27 अगस्त 2020 को अंक तालिका की जांच कराने के लिए बीएसए कार्यालय ने उप कुल सचिव परीक्षा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से कराई। विश्वविद्यालय ने 5 अक्तूबर 2020 की अपनी सत्यापन रिपोर्ट में उल्लेख है ‘शास्त्री वर्ष 1993 अनुक्रमांक 681 अभिलेखनुसार प्रदीप कुमार पाराशर पुत्र राधेश्याम शर्मा को आवंटित नहीं है’। बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक आश्रित कोटे से सहायक अध्यापक के पद पर कूटरचित/फर्जी अंक पत्रों के आधार पर प्राप्त की गई नियुक्ति, नियुक्ति तिथि से स्वत: निरस्त मानते हुए प्रदीप कुमार की सेवा शून्य घोषित की जाती है।