दिल्ली। की युवती से फेसबुक पर दोस्ती करके प्यार के जाल में फंसाकर दुष्कर्म के आरोपी युवक को अमरोहा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के नाम पर सात साल तक दुष्कर्म करता रहा।
पांच दिन पहले दिल्ली की एक युवती अमरोहा नगर कोतवाली पहुंची थी। उसने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। नौगांवा सादात के गांव खेड़ा अपरौला हाल निवासी मोहल्ला हाशमी नगर निवासी बिलाल की सात साल पहले फेसबुक पर दिल्ली की युवती से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए तो युवक ने उसे शादी का झांसा दिया तथा उसे मिलने के लिए अमरोहा बुला लिया।
आरोप है कि अलग-अलग शहरों में दोनों मिलते रहे तथा युवक उसे होटल में ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। शादी का दबाव बनाने पर मारपीट की गई। युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ सात साल तक लगातार दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। उधर पीड़िता आरोपी प्रेमी के घर जाकर बैठ गई है और वह निकाह की जिद पर अड़ी है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।