नई दिल्ली। भारत के खिलाफ हमेशा ज़हर उगलने वाले शाहिद अफरीदी को भी इस बात का डर सता रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों एक और हार झेलनी पड़ सकती है। अफरीदी का मानना है कि इन दोनों देशों के बीच जीत उसी टीम को मिलेगी जो दिल और दिमाग का इस्तेमाल करेगी। भारत इस मोर्चे पर आगे है।

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में आज दुबई के मैदान पर टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से होगी। पुराने रिकॉर्ड और मौजूदा फॉर्म के चलते भारत को जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी से बातचीत करते हुए जब अफरीदी से पूछा गया कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा। तो उन्होंने भारत को ही फेवरेट बताया। अफरीदी ने कहा दोनों टीमें अनुभवी है। 10-15 सालों से टीम इंडिया अच्छा खेल रही है। मेरा मानना है कि टीम इंडिया पर उनके बोर्ड ने काफी निवेश किया है। ये मैच दिल और दिमाग दोनों से खेली जाएगी। भारत का पलड़ा थोड़ा भारी है। जिसके पास तगड़ा दिल है। वो बाज़ी मारेगी। कौन सी टीम दबाव झेलती है देखते हैं। बढ़िया माइंडसेट और बॉडी लैंग्वेज जरूरी है।

अफरीदी ने आगे कहा कि टीम इंडिया को हराने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपना सौ फीसदी देना होगा। उन्होंने कहा घबराने की कोई जरूरत नहीं है। दबाव को पार पाना होगा। खिलाड़ियों को अपना परफॉरमेंस एंजॉय करना होगा।

अपना सौ फीसदी दीजिए। अब इसका ध्यान रखना होगा कि मैच के बाद होटल जाने के समय ये आपके दिमाग में नहीं होना चाहिए कि यार थोड़ा और बेहतर कर लेते। लड़ों और नतीजों की परवाह नहीं करो।

बता दें कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। 1992 के वनडे वर्ल्ड कप से जो जीत का सिलसिला शुरू हुआ था वो आज भी नॉन स्टॉप जारी है। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान को अब तक 7 बार हरा चुकी है। जबकि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 5 बार पटखनी दी है। यानी कुल मिला कर 12 बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत मिली है