मुम्बई। शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की अहम भूमिका है। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर काफी विवाद भी हुआ है। हालांकि, शाह रुख खान ने अब अपने प्रमोशन की स्ट्रेटजी को बदल दिया है। अब वह सीधे अपनी ऑडियंस से संवाद कर रहे हैं। वहीं, वह बिग बॉस 16 या द कपिल शर्मा शो में जाने से बचते नजर आ रहे हैं। जबकि, फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो हैं।

कहा जाता है कि सभी पब्लिसिटी, अच्छी पब्लिसिटी होती है लेकिन शाह रुख खान इस बार इस नारे के साथ नहीं चल रहे हैं। वह अपनी आगामी फिल्म पठान का नए अंदाज में प्रमोशन कर रहे हैं। इसके चलते शाह रुख खान ने किसी भी भारतीय मीडिया को इंटरव्यू भी नहीं दिया है। हालांकि, वह लगातार अपने फैंस से आस्क एसआरके के माध्यम से चैट कर रहे हैं।

अब खबर आई है कि शाह रुख खान बिग बॉस के शूट पर भी नजर नहीं आएंगे। सूत्रों ने ई टाइम्स को बताया है, ‘शाह रुख खान बिग बॉस शो में फिल्म प्रमोशन करने नहीं जाएंगे। वह अपनी ऑडियंस से सीधे बात करना चाहते हैं।’ सूत्रों ने यह भी कहा कि कपिल शर्मा और उनकी टीम की ओर से लगातार शाह रुख से शो पर आने का निवेदन कर रही है लेकिन उन्होंने उन्हें भी मना कर दिया है।

सूत्र आगे बताते हैं कि फिल्म को लेकर चर्चा हो गई है और शाह रुख खान अब मीडिया अट्रैक्शन से बचना चाहते हैं और वह फिल्म रिलीज तक नेशनल मीडिया प्रमोशन नहीं चाहते। गौरतलब है फिल्म के गाने बेशरम रंग के कारण कई लोगों ने उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का भी आरोप लगाया था। पिछले कई महीनों से इस पर चर्चा भी हुई है।