नई दिल्‍ली. आंध्र प्रदेश की नवनियुक्‍त गृह मंत्री तनेती वनिता ने रेप की घटना पर एक बार फिर शर्मनाक बयान दिया है. उनके बयानों ने विवाद खड़ा कर दिया है. गृह मंत्री ने 1 मई को रेपल्‍ले रेलवे स्‍टेशन पर 25 वर्षीय गर्भवती महिला के साथ हुए गैंग रेप को लेकर कहा कि ये बातें हो जाती हैं. यह अप्रत्‍याशित परिस्थितियों में हुआ. इससे पहले भी विशाखापट्टनम में एक नाबालिग पर हुए यौन हमले के मामले में भी उन्‍होंने शर्मनाक बयान दिया था. उन्‍होंने कहा था कि एक मां बच्‍चे की सुरक्षा के लिए जिम्‍मेदार है.

गृह मंत्री तनेती वनिता ने मीडिया के सामने दावा किया है कि आरोपियों का गैंग रेप का इरादा नहीं था, वे नशे में थे और महिला के पति को लूटने के लिए गए थे. उन्‍होंने मीडिया को बताया कि जब महिला अपने पति की रक्षा के लिए बीच में आई तो आरोपियों ने उस धक्‍का दे दिया था और बाद में उसे पकड़ लिया था. उस स्थितियों में कुछ बातें अप्रत्‍याशित ढंग से हो जाती हैं.

मजदूरी की तलाश में शहर जाना चाहती थी पीड़ित महिला
इधर, जानकारी में बताया गया है कि पीड़ित महिला अपने पति के साथ मजदूरी की तलाश में नागयालंका जा रही थी. इसके लिए सुबह ट्रेन मिलती, ऐसे में रात रेलवे स्‍टेशन पर काट रही थी. आधी रात के बाद तीन आरोपी वहां पहुंचे और वे महिला को जबरन घसीट कर प्‍लेटफार्म से दूर ले गए. पति ने जब पत्‍नी को छुड़ाने की कोशिश की तो उसे बुरी तरह पीटा गया. इधर, पति रात में पुलिस को खोजता रहा. इस घटना की सफाई में गृह मंत्री तनेती वनिता ने कहा कि पुलिस की कमी नहीं है और इस घटना का पुलिस से संबंध भी नहीं है.

रेलवे स्‍टेशन पर रेप की दूसरी घटना
आंध्र प्रदेश के पलानाडु जिले के गुरजाला रेलवे स्‍टेशन पर एक युवती के साथ चार अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गैंग रेप किया था. यह महिला रेलवे कर्मचारियों द्वारा बेहोशी की हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराई गई थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.