दोपहर में सीसीयू में तैनात स्वीपर ने अंदर जाकर महिला की सास व परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद परिजनों को बाहर कर मुख्य गेट के बाद का दरवाजा भी बंद कर दिया। स्वीपर ने पेशाब की नली लगाने की बात कहकर परिजनों को कमरे से बाहर निकाला था।
नली लगाने के बहाने वह छेड़खानी करने लगा। महिला के विरोध करने और बाहर निकाले जाने के चलते परिजनों को शक हुआ। इस पर परिजनों ने शोर मचाया तो स्टाफ नर्स आदि ने कमरे में जाकर स्वीपर को फटकारा लेकिन वह उनसे भी भिड़ गया।
हंगामा करते हुए मुख्य गेट का शीशा तोड़ दिया। इस संबंध में एसआईसी डॉ. आलोक ने बताया कि स्वीपर नशे में था। उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। परिजन अगर लिखित तहरीर देते हैं तो कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा जाएगा।