बरेली। भोजीपुरा थाना के गांव विवियापुर में रविवार देर रात दो पक्षों में चुनावी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर फायरिंग भी की गई और धारदार हथियार भी चले। इसमें एक पक्ष से महेंद्र समेत चार लोग धारदार हथियार लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
वहीं दूसरे पक्ष के पूर्व प्रधान नरेन्द्र का सोमवार सुबह जंगल में शव मिला, गोली और धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी। सूचना पर एसपी सिटी रवींद्र कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के माहौल को देखते हुए वहां पुलिस तैनात की गई है। दोनों ही पक्षों के लोग गांव से फरार हैं।