प्रदेश में सोमवर को वेस्ट से लेकर ईस्ट तक बारिश हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 30 मिमी औसत बारिश 23 मई को दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री से 7 डिग्री घटकर 15 डिग्री पहुंच गया।

बारिश के साथ तेज हवाओं ने वेस्ट यूपी का मौसम शिमला जैसा कूल कर दिया। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिमला में 11 से 13 डिग्री तापमान रहा। जबकि एनसीआर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर आ पहुंचा।

कई जिलों में ओले पड़ने से सर्दी जैसा मौसम
रविवार रात को हापुड़ व बुलंदशहर के देहात इलाकों में ओले पड़ने से तापमान में गिरावट आई। उसके बाद गौतमबुद्धनगर में सोमवार सुबह तेज बारिश, आंधी और ओले पड़ने से भी दिन का तापमान घटता रहा। हवा की स्पीड अलग अलग समय में 28 किमी प्रति घंटा की स्पीड से 40 किमी प्रति घंटा की रही। बारिश के साथ आंधी जैसी स्थिति रही। जिससे तापमान में गिरावट आई।

रात में रुक कर होती रही बारिश
सोमवार दिन में हुई बारिश के बाद मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में जलभराव
सोमवार दिन में हुई बारिश के बाद मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में जलभराव
सोमवार रात को मेरठ व आसपास के जिलों में रुक रुककर बारिश होती रही। मेरठ मौसम कार्यालय के अनुसार सोमवार को दिन में 30 मिमी बारिश हुई। वहीं सोमवार रात फिर से साढ़े 11 बजे बारिश शुरू हो गई। रात में कई बार तेज हवाओं के साथ बारिश होती रही।

आज भी यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एम शमीम का कहना है की मंगलवार को यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं। यह प्री मानसून बारिश है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात से यूपी, दिल्ली, बिहार समेत कई राज्यों में मौसम बदला है। मंगलवार को वेस्ट यूपी, मध्य यूपी, पूर्वी यूपी में हवा की स्पीड 35 से 40 किमी प्रति घंटा की रहेगी।

इन जिलों में है बारिश की संभावना
मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली,सहारनपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, अमरोहा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, के अलावा लखनऊ व पूर्वी यूपी के हिस्सों में भी बारिश की संभावना है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री व अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।