लखनऊ. यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए आज वोटिंग हो रही है। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान चल रहा है। ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद कहा कि जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं। यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट
दोपहर दो बजे तक 85.42 फीसदी मतदान
विधान परिषद के पीलीभीत-शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। शाहजहांपुर-पीलीभीत के 27 केंद्रों पर 4193 मतदाता मतदान कर रहे हैं। सुबह आठ बजे से चल रहे मतदान में दोपहर दो बजे तक 85.42 फीसदी मतदान हो चुका है। शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। मतदान के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
एंबुलेंस से आईं बीडीसी सदस्य
गाजियाबाद के जावली गांव में रहने वाली सुनीता बीडीसी सदस्य एंबुलेंस के माध्यम से लोनी ब्लॉक में वोट डालने आई हैं। करीब 25 दिन पहले वह गिरने से घायल हो गईं थीं। वह चलने में असमर्थ थी इसलिए एंबुलेंस से आई हैं।
वाराणसी में दो बजे तक 93.41 फीसदी मतदान
दोपहर दो बजे तक वाराणसी में 93.41 फीसदी मतदान हो गया है। वाराणसी जिले के दो बूथों रामनगर और सेवापुरी में 100 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
दोपहर 12 बजे तक 60.92 प्रतिशत मतदान
यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए वोटिंग जारी है। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दोपहर 12 बजे तक 60.92 प्रतिशत मतदान हो गया है।
मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 67.00 फीसदी मतदान
रामपुर बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 55.75 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में में 58.00 फीसदी मतदान
सीतापुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 57 फीसदी मतदान
लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 68.34 प्रतिशत मतदान
रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 59 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 50 फीसदी मतदान
सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 61.03 फीसदी
बाराबंकी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 54.64 प्रतिशत
बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 58.14 फीसदी
गोंडा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 64.71 फीसदी
फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 51.18 प्रतिशत
बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 66.54 फीसदी
गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 52 फीसदी
देवरिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 53.19 फीसदी
आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 56.84 प्रतिशत
बलिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.02 प्रतिशत
गाजीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 71.90 फीसदी
जौनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 52.00 प्रतिशत
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 64.94 प्रतिशत
प्रयागराज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.5 फीसद
झांसी-जालौन ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.64 प्रतिशत
कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.17 फीसद
इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 63.23 प्रतिशत
आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 73.81 फीसदी
मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 71.92 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में 59.87 फीसदी
12 बजे तक 59.55 प्रतिशत मतदान
रामपुर बरेली विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी के लिए मतदान चल रहा है। दोपहर 12:00 बजे तक 59.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।
एमएलसी चुनाव: 63.64 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान
विधान परिषद की झांसी- ललितपुर -जालौन सीट पर शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। मतदान के लिए तीनों जनपदों में 37 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर अब तक 63.64 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। बता दें कि तीनों जनपदों में 3828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शाम 4:00 बजे तक होगा।
दोपहर 12 बजे तक 58.05 फीसदी मतदान
शाहजहांपुर में विधान परिषद के पीलीभीत-शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। शाहजहांपुर-पीलीभीत के 27 केंद्रों पर 4193 मतदाता मतदान कर रहे हैं। सुबह आठ बजे से चल रहे मतदान में दोपहर 12 बजे तक 58.05 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुबह वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपना मत डाला। इस सीट के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से डॉ. सुधीर गुप्ता, सपा से अमित यादव रिंकू और नाजमा बेगम व विश्वदीपक किस्मत आजमा रहे हैं।
गोरखपुर में 55 फीसदी मतदान
गोरखपुर में 12 बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ है। जिले शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। सीएम योगी ने नगर निगम में बने बूथ पर सुबह ही मतदान किया था। वहीं महराजगंज में 12 बजे तक 63.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
आजमगढ़ में 56 और गाजीपुर में 72 फीसदी मतदान
आजमगढ़ में एमएलसी मतदान में दोपहर 12 बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हुआ। गाजीपुर में एमएलसी चुनाव में 12 बजे तक 71.90 प्रतिशत वोटिंग हुई। आगरा के पिनाहट ब्लॉक परिसर में बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने समर्थकों के साथ मतदान किया।
संभल में मतदान का प्रतिशत
एमएलसी चुनाव में संभल जनपद के बूथों पर दोपहर 12:00 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत
ब्लॉक प्रतिशत
मनौटा 72. 09
संभल 64.72
पवासा 51.5
बहजोई 70.17
बनियाखेड़ा 50
रजपुरा 66.67
गुन्नौर. 60.89
जुनावई 54.11
कुशीनगर में 12:00 बजे तक 51.2 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर जिले में 12:00 बजे तक कुल पड़े वोट 51.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां कुल 1397 मत हैं जिसमें से खड्डा- 75, नेबुआ नौरंगिया -120, रामकोला -80, कप्तानगंज -90, मोतीचक- 80, सुकरौली -85, हाटा-85, कसया- 45, विशुनपुरा-153, पडरौना- 125, कुशीनगर- 05, दुदही -85, सेवरही- 120, तमकुही -123 और फ़ाज़िलनगर- 126 मत डाले जा चुके हैं।
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मतदान किया
मुरादाबाद के बनियाखेड़ा ब्लॉक में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मतदान किया। उनके साथ उनकी बेटी ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुगंधा भी थीं। मुरादाबाद के कांठ में एमएलसी चुनाव के लिए पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने वोट डाला।
सांसद राजकुमार चाहर ने किया मतदान
एमएलसी चुनाव में फतेहपुर सीकरी के ब्लॉक सभागार स्थित मतदान केंद्र पर सांसद राजकुमार चाहर ने मतदान किया। वहीं जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेरठ में विधायक रफीक अंसारी ने मतदान किया।
24 बूथों पर मतदान जारी
आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए मतदान जारी है। जनपद में बनाए गए 24 बूथों पर कुल 4238 मतदाता मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। एमएलसी चुनाव में जनपद के दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जिसमें सपा विधायक और पूर्व सांसद रमाकांत यादव और पूर्व मंत्री यशवंत सिंह शामिल है।
भाजपा की होगी बंपर जीत: भाजपा प्रत्याशी
भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने सैफई ब्लॉक मतदान बूथ पर पहुंचकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में बंपर जीत दर्ज करेगी। इससे बौखलाए प्रोफेसर रामगोपाल यादव हार से डरकर उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। यह लोग विधानसभा चुनाव में भी ईवीएम मशीन की चोरी का आरोप लगाकर डीएम व एसएसपी की गाड़ियां चेक कर रहे थे। जनता का जनाधार है हम 89 फीसदी वोट पा रहे हैं।