नई दिल्ली। सिंपल वन के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए एक निराशाजनक खबर आई है। सिंपल वन स्कूटरों की डिलीवरी डेट आगे बढ़ा दी गई है, जिससे अब इनकी डिलीवरी 2023 की पहली तिमाही तक की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले इन स्कूटरों को इस साल अक्टूबर में डिलीवर करने की बात कही जा रही थी, जिससे ग्राहकों को दिवाली तक इसे मिलने की उम्मीद थी।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी में देरी होने की सबसे मुख्य वजह सरकार की बैटरी रिपोर्ट है। हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की कई घटना सामने आई है, जिसकी जांच करने पर गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी में दोष पाए गए। इसके बाद सरकार ने ई-वाहन निर्माता कंपनियों पर सख्ती दिखाई और सिंपल वन ने अपनी गाड़ियों की डिलीवरी में रोक लगा दी। बैटरियों की फिर से जांच करने का निर्णय लिया है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बैटरी पैक की बात करें तो यह इस समय भारत की सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इस स्कूटर में दो बैटरी पैक मिलते हैं जो 4.8 kWh का बैटरी पैक और 1.6 kWh का स्वैपबल बैटरी पैक के साथ आते हैं। इसका 4.8 kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 240 किमी रेंज देने में सक्षम है। वहीं, 1.6 kWh का स्वैपबल बैटरी पैक सीट के रखा गया है, जिसे आप सुविधा अनुसार निकाल कर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं।