मेरठ। पांच सौ रुपये का फटा नोट नहीं लेने पर व्यापारी का ग्राहक से विवाद हो गया। कुछ देर बाद आरोपी बाइक खड़ी कर पैदल व्यापारी के पास पहुंचा और फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर बस स्टैंड पर मौजूद लोग घबरा गए। उन्हें इकट्ठा होते आरोपी को घेर लिया तो वह बस अड्डा प्रभारी के आफिस में घुस गया। उसके बाद वहां से हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। सूचना देने के बावजूद पुलिस आधा घंटा देरी से पहुंची। जिस वजह से बदमाश चंद मिनटों में ही फरार हो गया। सदर बाजार थाना क्षेत्र के भैंसाली बस अड्डे पर राशिद का मिल्क स्टाल है।

एक अज्ञात युवक पांच सौ का फटा नोट लेकर राशिद के पास पानी की बोतल लेने आया था। राशिद ने नोट देखकर सामान देने से मना कर दिया। जिस वजह से आरोपी की व्यापारी से कहासुनी हो गई। आस-पड़ोस के दुकानदारों ने राशिद को समझाकर शांत रहने के लिए बोल दिया। युवक वहां चला गया। कुछ देर बाद आरोपी हथियार लेकर आया और उसने दुकान पर पहुंचकर राशिद पर सीधे फायर कर दिया। गनीमत रही की गोली व्यापारी को नहीं लगी।

आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि घटना स्थल के आस-पास की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपित को पकड़कर घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।