लखनऊ. यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में मेरठ में सैनिक बिहार के श्रेयांस ने जिले में हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में पहला स्थान हासिल किया है। सनातन धर्म सरस्वती शिशं मंदिर इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा के छात्र श्रेयांस ने 563 अंक लेकर जिला टॉप किया है। वहीं दूसरी टॉपर मवाना, मवी गांव की सवी विनीत यादव रहीं हैं। सवी ने 562 अंक लिए हैं। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में मेरठ में तीसरे स्थान पर मोहित सैनी हैं। 561 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज 18 जून को जारी होंगे। मेरठ में हाईस्कूल में 40, 562 और इंटर में 38, 264 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। इन सभी विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 2 बजे और इंटरमीडिएट का 4 बजे घोषित किया जाएगा। जिले में कुल 78, 826 छात्रों का बोर्ड परीक्षा परिणाम आज जारी होगा।
मेरठ शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा स्कूल में जाकर भी स्टूडेंट रिजल्ट देख सकते हैं। पहले स्कूलों का रिजल्ट अपलोड होगा इसके बाद छात्रवार रिजल्ट अपलोड किया जाएगा।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं इंटरनेट से अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद अपना नामांकन/पंजीकरण संख्या डालकर मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी।