नई दिल्ली: टीवी की एक्ट्रेस श्वेता 41 की उम्र में भी सोशल मीडिया पर कहर ढाती हैं. उनके हुस्न के लाखों दीवाने हैं, जो उनके लेटेस्ट वीडियो या फिर फोटो की झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. इन दिनों श्वेता पर डांस का खुमार चढ़ा है और उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर जमकर बवाल मचा रहा है.

श्वेता तिवारी ने दिखाए लटके-झटके
श्वेता तिवारी ने मैक्सी ड्रेस पहनी है जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी शख्स के साथ श्वेता सिंगर हार्डी संधू के पॉपुलर सॉन्ग ‘कुड़ियां लाहौर दिया’ पर डांस कर रही हैं. वह गाने के हुक स्टेप्स करती दिख रही हैं, जिस पर फैंस फिदा हो गए हैं. कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

श्वेता के डांस पर फिदा हुए फैंस
श्वेता तिवारी के इस डांस वीडियो पर हार्डी संधू ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, वाह. इसके अलावा फैंस ने खूब रिएक्शंस दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं’. दूसरे ने लिखा, ‘आपका चेहरा बहुत ही अच्छा है’. इस तरह किसी ने श्वेता को ब्यूटीफुल क्वीन कहा है, तो किसी की निगाहें उनके हुस्न पर टिक गई हैं.

ट्रोल्स पर भड़कीं श्वेता तिवारी
हाल ही में श्वेता तिवारी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी पलक तिवारी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं. लोग पलक पर भद्दे कमेंट करते हैं, जिन्हें सुनकर वह आग बबूला हो उठती हैं. श्वेता ने बताया कि सोशल मीडिया पर पलक को कुपोषित तक कहा जा चुका है.

श्वेता ने दिया करारा जवाब
बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा, ‘अभी भी लोग बोलते हैं कि ये कितनी पतली है, लेकिन मैं उनसे कभी कुछ नहीं कहती. अगर आप सुंदर दिखते हैं. आप स्वस्थ हैं, आप दौड़ सकते हैं, आपका शरीर अच्छा है. इसलिए, जब तक वह स्वस्थ है तो वह अच्छी है. मुझे परवाह नहीं है कि उसका शरीर कैसा है. इन दिनों इंस्टाग्राम लोगों को ट्रोल करने के लिए काफी है. पतले और कुपोषित जैसे शब्द और क्या-क्या नहीं कहा गया. लेकिन मुझे परवाह नहीं है.’

‘ट्रोलिंग का पड़ता है असर’
श्वेता तिवारीने यह भी कहा कि पलक ट्रोलिंग से प्रभावित हो जाती हैं और अक्सर उनसे अपने शरीर के बारे में बात करती हैं. पलक के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, ‘वह कहती हैं ‘क्या मैं सच में इतनी पतली हूं?’ और मैं कहती हूं नहीं, तुम्हारी उम्र के लिए, यह ठीक है. जैसे-जैसे तुम बड़ी होती जाओगी, तुम्हारा शरीर बदल जाएगा.’