नई दिल्ली. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. अपने बयान की वजह श्वेता को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जंगल में नहाती नजर आ रही हैं. आपको बता दें, श्वेता जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.
इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. जिसे उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. फैंस उनकी पोस्ट्स पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स करते हैं. ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने छोटे पर्दे के कई सीरियल्स और टीवी शोज में काम किया है. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, मराठी सिनेमा की भी कई फिल्मों में काम किया है. फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं. लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस की एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें वो नहाते हुए दिख रही हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो में श्वेता कैमरे के सामने नहाते हुए दिख रही हैं. बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है. वायरल वीडियो साल 2009 में प्रसारित हो रहे फेमस शो ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ का है. जिसमें एक टास्क के चलते उन्हें कैमरे के सामने नहाना था. इस वीडियो में एक्ट्रेस झरने के सामने बिकिनी और शॉर्ट स्कर्ट पहन कर नहा रही हैं. उनकी ये वीडियो काफी ज्यादा बोल्ड है. जिसके चलते उस समय भी यह वीडियो काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी. वीडियो के वायरल होते ही शो की टीआरपी काफी ज्यादा बढ़ गई थी. लेकिन शो की टीआरपी को इतना ज्यादा ऊपर ले जाने वाली श्वेता तिवारी का सफर लंबा नहीं था. उन्हें जल्द ही शो से निकाल दिया गया था. वहीं ये वीडियो एक बार फिर लोगों के बीच काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. उनके फैंस इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
वायरल वीडियो के अलावा एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का एक बायन भी उन्हें सुर्खियों में खींच लाया है. बता दें कि भोपाल में अपकमिंग वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर-मीट द ब्रा फिटर’ के लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया जो शायद उन्हें नहीं कहना चाहिए था. श्वेता तिवारी ने सबके सामने बोला कि उनकी ब्रा का साइज़ भगवान ले रहे हैं. उनका ये बयान काफी ज्यादा विवादित बताया जा रहा है. जिसके चलते गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके इस बयान पर सख्त कार्रवाही करते हुए जांच के आदेश दे डाले हैं.
जिसके बाद एक्ट्रेस का एक और बयान सामने आया है. जिसमें वो माफी मांगते हुए कह रही हैं कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. श्वेता तिवारी का कहना है कि उनके बयान को काफी ज्यादा तोड़ा मरोड़ कर जनता के सामने पेश किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने अपनी सारी गलतियों के लिए सबसे माफी मांगी है. उनका ये बयान भी काफी ज्यादा चर्चा में है.