नई दिल्ली. जब किसान दिन-रात अपने खेत में फसल उगाने के लिए कड़ी मेहनत करता है, तब कहीं जाकर हमारी और आपकी थाली में अन्न आ पाता है। कई बार तो सूखे या ज्यादा बारिश के कारण किसान की फसल बर्बाद तक हो जाती है। वहीं, कई किसानों के पास तो खेती का सामान और बीज खरीदने तक के लिए पैसे नहीं हो पाते हैं। इसलिए किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। लेकिन इन सबके बीच किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, वरना उनकी किस्त तक अटक सकती है। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी बातें हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़ रहे हैं, तो ध्यान रखें कि इसमें आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। फॉर्म में आधार कार्ड नंबर भरें और ठीक से देखकर भरें। अगर ये गलत होता है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

योजना में आवेदन करते समय आपको अपना नाम भी फॉर्म में भरना होता है। अपना नाम भरते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको अपना नाम अंग्रेजी में भरना है। इसलिए हिंदी में नाम न लिखें। अगर आपने ऐसा किया है, तो उसे तुरंत ठीक करवा लें।

जब आप आवेदन के लिए फॉर्म भरते हैं, तो आपको इसके साथ आधार कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज लगाने पड़ते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप किस्त के लिए पात्र नहीं माने जाते हैं। इसलिए सभी दस्तावेजों को ध्यान से लगाएं।

अगर आप चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिले, तो इसके लिए सुनिश्चित करें कि आपके बैंक खाते से आपका आधार कार्ड लिंक हो। अगर ऐसा नहीं होता है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।