हरदोई: हरदोई के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हत्याहरण में एक धार्मिक आयोजन की शुरुआत हुई है जो कि अनवरत 14 वर्षों तक चलेगा. आयोजक पंकज सिंह चौहान का कहना है कि चैत्र की पूर्णिमा 2023 से इस सीताराम नाम पाठ का आयोजन शुरू हुआ है जो 14 वर्षों तक लगातार चलेगा. इस बीच एक दीपक भी जलाया गया है जो कि 14 वर्षों तक जलता रहेगा. उन्होंने बताया कि इस सीताराम नाम का जाप चैत्र पूर्णिमा 2037 तक चलेगा.

हरदोई के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हत्याहरण पर 14 वर्षों के लिए शुरू किए गए सीताराम नाम के पाठ को बिना रुके जारी रखने के लिए 366 टीमें बनाई गईं हैं. जिसमे एक टीम के द्वारा 24 घंटे तक सीताराम पाठ का जाप किया जाएगा. इसी तरह 366 टीमों का दिन निर्धारित किया गया है जो कि वर्ष 2037 तक अपने-अपने समय व दिनों के अनुसार लगातार पाठ को जारी रखेंगी.

हरदोई के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हत्याहरण पर 14 वर्षों के लिए शुरू किए गए सीताराम नाम के पाठ को अनवरत जारी रखने के लिए स्थानीय भक्तों के अलावा अन्य राज्यों से भी भक्त पहुंचे हैं जो कि टीम में शामिल होकर 2037 तक इस सीताराम नाम पाठ को पूरा करेंगे.