फिरोजाबाद। लूट, चोरी को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को दक्षिण थाना पुलिस सुहागनगर चौराहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 30 हजार रुपये और अन्य सामान बरामद किया है। ये बदमाश मेरठ जिले के रहने वाले हैं।

थानाध्यक्ष दक्षिण बैजनाथ सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अतीक निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट, सलमान निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, सरफराज उर्फ सर्रू निवासी इस्तफाक नगर गली नंबर तीन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, मोहम्मद रिजवान निवासी रसीदनगर थाना ब्रहमपुरी मेरठ, शकील निवासी नई बस्ती गुलस्ता गार्डन थाना लिसाड़ी गेट व नफीस निवासी श्याम नगर तालापुरी थाना ब्रह्मपुरी मेरठ के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष दक्षिण ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह जेब कटी तथा लूट-पाट की घटना को अंजाम देते है। 16 अगस्त को जैन मंदिर से सैंट्रल चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर दो यात्रियों की जेब काटी थी। आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपये, दो तमंचा व कारतूस, एक रॉड लोहे की व अन्य सामान बरामद किया गया है। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।