पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को मुठभेड़ में मार गिराया। यूपी एसटीएफ की टीम ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया। बीते छह वर्षों के दौरान प्रदेश पुलिस 184 बदमाशों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इसमें पांच लाख रुपये के चार इनामी दस्यु उदयभान, विकास दुबे, असद और गुलाम के बाद अब गैंगस्टर अनिल दुजाना का भी नाम शामिल हो गया है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पश्चिम से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक माफिया और अपराधियों का सफाया जारी है।

अक्टूबर 2021 में एसटीएफ ने छह लाख के इनामी डकैत उदयभान यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था। बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को एसटीएफ ने ढेर किया था। उसकी गिरफ्तारी पर पांच लाख रुपये का इनाम था। वहीं दो दिन पहले बिजनौर पुलिस ने ढाई लाख के इनामी आदित्य राणा को ढेर किया है।

पिछले साल वाराणसी पुलिस ने दो लाख के इनामी मनीष सिंह को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। हालांकि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए और 1424 घायल हुए। बीते छह वर्षों में पुलिस ने ढाई लाख के पांच, दो लाख के दो, डेढ़ लाख के छह और एक लाख के 27 अपराधियों को मार गिराया है।

सबसे ज्यादा 61 एनकाउंटर मेरठ जोन में हुए हैं। इसके बाद वाराणसी में 19, आगरा में 14 और लखनऊ जोन में 11 एनकाउंटर हो चुके हैं।

यूपी सरकार ने बीते महीने यानी अप्रैल में प्रदेश में सक्रिय माफियाओं की नई लिस्ट जारी की थी। जोनवार तैयार की गई इस लिस्ट में 64 सक्रिय माफियाओं के नाम थे जो अपना गैंग चला रहे हैं। इसमें मेरठ जोन के अनिल दुजाना का भी नाम शामिल था। प्रयागराज जोन के बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्र, राजेश यादव, गणेश यादव, डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, जावेद, कमरुल हसन और जाबिर हुसैन का नाम शामिल है।

मेरठ जोन से उधम सिंह, योगेश भदोड़ा का नाम
सूची में बदन सिंह बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी का नाम
शारिक, सुनील राठी,धर्मेंद्र, यशपाल तोमर का भी नाम
अमर पाल कालू, अनुज बारखा, विक्रांत विक्की का नाम
हाजी इकबाल,विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ का नाम
संजीव माहेश्वरी,विनय त्यागी उर्फ टिंकू का भी नाम
आगरा जोन से अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा का नाम
बरेली जोन से माफिया एजाज का नाम सूची में शामिल
लखनऊ जोन से खान मुबारक, अजय सिपाही का नाम
संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मो. सहीम का नाम
प्रयागराज जोन से डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह का नाम
लखनऊ जोन से सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह का
नाम
वाराणसी जोन से मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह का नाम
वाराणसी जोन से विजय मिश्रा,कुंटू सिंह का नाम शामिल
वाराणसी जोन से अखंड सिंह, रमेश सिंह काका का नाम
गोरखपुर जोन से राजन तिवारी, रामू द्विवेदी का नाम
गोरखपुर जोन से राकेश यादव,सुधीर सिंह का नाम शामिल
गोरखपुर जोन से विनोद उपाध्याय,रिजवान जहीर माफिया
गोरखपुर जोन से देवेंद्र सिंह का भी नाम सूची में शामिल
नोएडा कमिश्नरेट से सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी का नाम
नोएडा कमिश्नरेट से अमित कसाना, अनिल भाटी का नाम
नोएडा कमिश्नरेट से रणदीप भाटी, मनोज आसे का नाम
नोएडा कमिश्नरेट से माफिया अनिल दुजाना का भी नाम
कानपुर कमिश्नरेट से सऊद अख्तर, अनुपम दुबे का नाम
लखनऊ कमिश्नरेट से लल्लू यादव, बच्चू यादव का नाम
लखनऊ कमिश्नरेट से जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर का नाम
प्रयागराज कमिश्नरेट से बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी का नाम
माफिया सूची में दिलीप मिश्रा, जावेद, राजेश यादव का नाम
गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन का भी नाम है
वाराणसी कमिश्नरेट से अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर का नाम
सूची में बृजेश कुमार सिंह, सुभाष सिंह ठाकुर का भी नाम