ताजमहल के पास मंगलवार की शाम को फ्रांस के तीन स्काई डाइवर्स ने पांच हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। इस रोमांचकारी करतब देख लोग दंग रह गए। हवाई जहाज के कूदने के बाद तीनों स्काई डाइवर्स करीब डेढ़ मिनट तक हवा में रहे। इस दौरान लोगों की धड़कनें तेज हो गईं। पैराशूट के माध्यम से स्काई डाइवर्स जमीन पर उतरे। दरअसल, ताजमहल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर ग्यारह सीढ़ी पर एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी की ओर से रोमांच से भरी उड़ान का आयोजन किया गया था। जिसमें फ्रांस के फ्रेडरिक फुगेन ने अपने दो साथियों के साथ ताज से करीब पांच हजार फीट की ऊंचाई पर हवा में तिरंगा फारमेशन बनाया। शाम साढ़े पांच बजे तीनों स्काई डाइवर्स ने जंप की।

तीनों स्काई डाइवर्स आसमान में हैरतअंगेज करतब करते हुए जमीन पर उतरे। इसके बाद तीनों ने महताब बाग में फोटो शूट कराए। फ्रेडरिक ने बताया कि ताज के इतना करीब इससे पहले इस तरह का प्रयास किसी ने नहीं किया। यह उनके लिए बेहतरीन अनुभव रहा।

फ्रेडरिक फुगेन बुर्ज खलीफा और गीजा के पिरामिडों के पास भी स्काई डाइविंग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोनों साथियों विसेंट कोटे और ऑरेलियन चाटर्ड का यह भारत में पहला अनुभव था, जोकि शानदार रहा।

तीनों स्काई डाइवर्स जब नीचे आ रहे थे, तो इन रोमांचकारी पलों को लोग अपने मोबाइल कैमरों से वीडियो बनाते रहे। सैकड़ों लोग इसे देखकर रोमांचित हो गए।

तीनों स्काई डाइवर्स ने एनर्जी ड्रिंक कंपनी के लोगो वाले विंगसूट के साथ फोटोशूट करवाया था। इस मामले में नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनी और स्काई डाइवर्स के खिलाफ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने (एएसआई) रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।