नई दिल्ली. आधार और पैन आजकल बहुत आवश्यक दस्तावेज बन गए हैं. बहुत से काम अब इनके बिना नहीं हो सकते. वित्तीय कार्यों में तो बिना पैन के अब काम चल ही नहीं सकता. ज्यों-ज्यों इनका चलन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इनसे संबंधित धोखाधड़ी भी बढ़ती जा रही है. पैन से संबंधित एक घोटाला अभी सामने आया है.
कुछ लोगों के पैन कार्ड पर एक ऐप से लोन ले लिया गया है, वो भी बिना उनकी जानकारी के. जब जब इन लोगों ने अपना क्रेडिट स्कोर देखा तो पता चला कि उनके पैन पर लोन लिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिनटेक कंपनी इंडियाबुल्स के धनी ऐप से लोन लिया गया है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की अपने पैन कार्ड के बारे में समय-समय पर जानकारी लेते रहना कितना जरूरी है.
सनी लियोन को भी नहीं बख्शा
धनी ऐप से आम लोगों के पैन कार्ड पर ही लोन नहीं लिया गया है, बल्कि इससे सेलिब्रिटी को भी चूना लगाया गया है. अभिनेत्री सनी लियोन के पैन कार्ड पर भी किसी ने 2000 रुपए लोन ले लिया. सनी लियोन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इससे उनका सिबिल स्कोर खराब हो गया है. हालांकि, बवाल बढ़ने पर सनी लियोन ने ट्वीट डिलीट कर दिया.
कई लोग कर रहे सोशल मीडिया पर शिकायत
कई लोग सोशल मीडिया पर अपने पैन पर बिना उनकी जानकारी के किसी और द्वारा लोन लेने की शिकायत कर रहे हैं. इंडियाबुल्स ने भी माना है कि धनी ऐप पर लोन फ्रॉड की उसके पास शिकायत आई है और कंपनी इसकी जांच कर रही है. धनी ऐप ने पिछले 12 महीनों में करीब 35 लाख लोगों को लोन दिया है. गूगल प्ले स्टोर से यह इस ऐप के 5 करोड़ डाउनलोड हैं.
ऐसे चैक करें PAN की डिटेल
इनकम टैक्स विभाग की तरफ से फॉर्म 26AS की सुविधा दी गई है, जिसके जरिए आप अपने पैन कार्ड की डिटेल आसानी से जान सकते हैं. इस फार्म में पूरी जानकारी होती है कि आपके पैन कार्ड का कहां-कहां उपयोग हुआ है. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंटकी आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाकर लॉगइन करना पड़ेगा. इस फॉर्म को आप TRACES पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें शिकायत
अगर आपके पैन से संबंधित कोई शिकायत है तो आप इनकम टैक्स पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. सबसे पहले आपको www.incometax.intelnetglobal.com पर जाना होगा. फिर यहां पर मांगी गई जानकारियां भरकर सब्मिट पर क्लिक करें. इसके बाद अपनी शिकायत यहां दर्ज करें.