बॉलीवुड में इन दिनों सेलेब्स की शादियों हो रही हैं. हाल में राजकुमार राव-पत्रलेखा और अनुष्का रंजन-आदित्य सील ने शादी की है. विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी की तैयारी चल रही हैं और अगले हफ्ते शादी होने वाली है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की भी चर्चा जोरों पर है. शादी की इस लिस्ट में एक और बड़ी एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है. इस एक्ट्रेस का नाम सोनाक्षी सिन्हा है. सोनाक्षी दिग्गज एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं.

कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान के परिवार के एक सदस्य के काफी करीब हैं और रिलेशनशिप में हैं. सलमान के परिवार के इस सदस्य का नाम बंटी सचदेवा है. कहा जा रहा है कि सोनाक्षी बंटी से शादी करने की तैयारी कर रही हैं. बंटी सलमान के छोटे भाई सोहेल खान के साले हैं. सोनाक्षी और बंटी का काफी अच्छी फ्रेंडशिप है. दोनों को अक्सर साथ में पार्टियों में स्पॉट किया जाता है.

बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि जब स्कूल में पढ़ती थी, तो उन्हें सच्चा वाला प्यार हो गया था. लेकिन ग्रेजुएशन कंप्लीट होते ही उनका ब्रेकअप हो गया. उनका कहना है कि इस रिलेशनशिप को उन्होंने काफी सीरियसली लिया था जो पूरे 5 साल से ज्यादा वक्त तक चला था. हालांकि सोनाक्षी ने उस लड़के के नाम का खुलासा नहीं किया. फिरभी लोग कयास लगा रहे हैं कि वो लड़का और कोई नहीं, बल्कि बंटी सचदेवा ही हैं.

बंटी सचदेवा के साथ रिलेशनशिप
सोनाक्षी सिन्हा और बंटी सचदेवा की काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. दोनों को अक्सर एक साथ पार्टियों में देखा जाता है. सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में बंटी की काफी तारीफ की थी और उन्हें सेल्फमेड मैन बताया था. उनका कहना था कि बंटी अभी अपने बैचलरहुड को एन्जॉय करना चाहते हैं. सोनाक्षी सलमान खान और उनके परिवार के काफी करीब हैं. सलमान के पिता सलीम खान और शत्रुघ्न सिन्हा भी काफी अच्छे दोस्त हैं. सलमान शत्रुघ्न की काफी रिस्पेक्ट करते हैं.

सलमान की फिल्म से किया डेब्यू
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान स्टारर ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह दबंग फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों में सलमान खान के अपॉजिट नजर आ चुकी हैं.
</a