पणजी. टिकटॉक स्टार और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का निधन हो गया है. गोवा में हार्ट अटैक से सोनाली का निधन हुआ है. सोनाली के निधन की खबर सुनकर उनके फैंस चौंक गए हैं. सोनाली अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती थीं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और आए दिन अपनी वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती थीं. सोनाली का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी नाता रहा है. वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 का हिस्सा बनी थीं. इस शो ने उन्हें अलग पहचान दिलाई थी. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सोनाली टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं. आपको उनके इस सफर के बारे में बताते हैं.

सोनाली ने अपनी एक्टिंग से फैंस का हमेशा दिल जीता है. ह अपने मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें भी शेयर करती रहती थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी. वह शुरुआत में हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं. हालांकि बाद में वह राजनीति में चली गईं.

सोनाली फोगाट ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. वह शो ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ में नजर आईं थीं. इसके अलावा उन्होंने हरियाणवीं फिल्मों में भी काम किया है. वह ‘छोरियों छोरों से कम नहीं होती’ फिल्म में नजर आईं थीं. ये उनकी पहली फिल्म थी.

सोनाली फोगाट को टीवी की दुनिया में असली पहचान सलमान खान के रियलिटी बिग बॉस 14 से मिली थी. इस शो में उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. इस शो में सोनाली अली गोनी को पसंद करने लगी थीं. जिसकी वजह से वह शो में खूब चर्चा में रही थीं. हालांकि वह ज्यादा समय तक शो में टिक नहीं पाई थीं.