नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का नया गाना ‘साथ क्या निभाओगे’ बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया है. गाने को लिखा और गाया है टोनी कक्कड़ ने और इसके म्यूजिक वीडियो में सोनू सूद के साथ निधि अग्रवाल लीड रोल प्ले करती नजर आई हैं. गाना बेहद कम वक्त में यूट्यूब पर 15वें नंबर पर रैंक कर रहा है.

कुछ ही घंटों में इसे 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने तो जाहिर तौर पर सुपरहिट हो चुका है लेकिन अब सोनू सूद चाहते हैं कि लोग इस गाने पर रील्स तैयार करें. सोनू सूद ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि वो भी रील्स बनाएं. लेकिन सबसे मजेदार सोनू का ये वीडियो है जिसके साथ उन्होंने फैंस से ये अपील की है.

वीडियो में सोनू सूद निधि अग्रवाल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं जब उनका एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए चला आता है. डांस के बीच में डिस्टर्ब करता देख सोनू सूद उस फैन की खोपड़ी पकड़कर घुमा देते हैं और उसे लात मारकर भगा देते हैं. बता दें कि सोनू सूद ने ये वीडियो मस्ती में बनाया है और वास्तव में उन्होंने अपने किसी फैन के साथ कोई अभद्रता नहीं की है.

सोनू का ये वीडियो कुछ ही घंटे में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लाखों की तादात में लोग इसे देख चुके हैं. जहां तक बात है बाकी फैंस द्वारा इस सॉन्ग पर रील बनाने की तो सोनू सूद के फैन उनकी बात नहीं सुनें ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. रियल लाइफ हीरो कहे जाने वाले सोनू सूद के अपील करते ही फैंस ने इस गाने पर रील्स बनाना शुरू भी कर दिया है.