मुंबई. रुपहले पर्दे पर अभिनय की छाप छोड़ चुके लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद अब सियासी सफर में भी किस्मत आजमाने वाले हैं. आने वाले 10 दिनों में सोनू सूद अपनी पार्टी का ऐलान कर देंगे. राजनीति में उतरने के बारे में सोनू सूद ने खुद जानकारी दी है. चर्चाएं जोरों पर थी कि सोनू सूद पांच जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की रैली में शामिल होंगे. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सिर्फ इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है, ये सिर्फ अफवाहे हैं. सोनू सूद 4 जनवरी को जरूरतमंद लड़कियों और आशा वर्करों एक हजार साइकिल भी बांटेंगे.
बता दें कि लंबे समय से अभिनेता सोनू सूद के राजनीतिक सफर शुरू करने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है. आज सोनू सूद का बयान सामने आने के बाद अब यह लगभग तय हो गया है कि वे सियासी समर में कूदने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. सोनू सूद की बहन मालविका पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान पहले ही कर चुकी हैं.
बीते माह भी सोनू सूद ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर बहन मालविका के चुनाव लड़ने का एलान किया था. उस दौरान सोनू सूद ने पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद उनके कांग्रेस में जाने की अटलों ने कुछ दिनों तक जोर पकड़ा था.सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान असहाय और गरीबों की मदद करने के लिए खूब तारीफ बटोरी थी. उन्होंने पूरे कोरोना काल में लोगों की मदद की. लॉकडाउन में उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का जिम्मा बखूबी निभाया था.