मुजफ्फरनगर। मुजफ्फर नगर में गैंगस्टर के मामले में बंद कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को शनिवार को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर उपचार के लिए कड़ी सुरक्षा में जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उपचार कर अल्ट्रासाउंड, सीटीस्केन समेत अन्य कई प्रकार जांच की।
कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को शनिवार सुबह गले में दर्द और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई। उन्हें पहले जिला कारागार के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जेल प्रशासन कड़ी सुरक्षा में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने चेकअप किया। जिला अस्पताल में उनका अल्ट्रासाउंड, सीटीस्केन व अन्य कई प्रकार की जांच कराई गई।
उपचार के बाद उन्हें वापस सुरक्षा में जिला कारागार लाया गया है। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि कैराना विधायक नाहिद हसन का जिला अस्पताल में सीटीस्केन, अल्ट्रसाउंड व अन्य जांचें कराई गई हैं। सभी जांच रिपोर्ट सोमवार को मिलेगी।
गैंगस्टर के मामले में 10 जनवरी 2022 में सपा विधायक नाहिद हसन को शामली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। स्थानीय कोर्ट से विधायक की जमानत अर्जी खारिज कर हो गई थी। उसके बाद हाईकोर्ट से भी विधायक नाहिद हसन को राहत नहीं मिली। तब से ही विधायक जिला कारागार में बंद है। जिला कारागार में रहते हुए ही नाहिद हसन ने कैराना से विधायक का चुनाव जीता था। कैराना विधायक को छह माह से अधिक जिला कारागार में हो चुके हैं।