अमेठी: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में सबकी नजर अमेठी के रिजल्ट पर भी टिकी हुई है। अमेठी निकाय चुनाव से पहले जिला विवादों में आ गया था। यहां सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति को थाने में पीट दिया था। नगर पलिका गौरीगंज में बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने सपा प्रत्याशी को 2,119 वोटो से हराया है। अमेठी में चार निकाय सीटों का परिणाम जारी हो चुकी है। इसमें तीन पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। जायस नगर पालिका में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। नगर पंचायत मुसाफिरखाना में बीजेपी 207 वोटों से जीती है। अमेठी नगर पंचायत में भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है।
बता दें, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति को थाने में पीट दिया था। इस घटना के बाद मतदाताओं की दिलचस्पी बीजेपी की तरफ जाते हुए दिखी। आज रिजल्ट वाले दिन बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह 1200 से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। अमेठी जिले की दो नगर पालिका, दो नगर पंचायत सीट पर अध्यक्ष और पार्षद का परिणाम शाम तक सामने आ जाएगा। बता दें कि राकेश प्रताप सिंह मारपीट मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
अमेठी में दो नगरपालिका, दो नगरपंचायतों के 31 मतदान केंद्रों के 85 बूथों पर 4 अध्यक्ष और सभासदों के लिए वोट डाले गए थे। इसमें नगरीय निकाय निर्वाचन में जनपद के कुल 51,294 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 25618 महिला और 25676 पुरुष मतदाता शामिल हैं। जिले के नगर पालिका और नगरपंचायतो में कुल मतदाता की संख्या 79,037 है।
लिका और पंचायत का ब्योरा
नगर पालिका गौरीगंज
पुरुष मतदाता – 13827
महिला मतदाता – 13334
कुल मतदाता – 27161
गौरीगंज नगरपालिका में कुल 14 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं। मैदान में 138 प्रत्याशी सभासद के है। बीजेपी से रशिम सिंह, कांग्रेस से अरुण कुमार, समाजवादी पार्टी से तारा देवी, बहुजन समाज पार्टी से रामा देवी, आम आदमी पार्टी से हरिचंद साहूऔर अन्य निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
नगर पालिका जायस
पुरुष मतदाता – 16698
महिला मतदाता – 14141
कुल मतदाता – 32839
नगरपालिका जायस से 10 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं, तो 153 सभासद के है प्रत्याशी हैं। बीजेपी से बीना कुमारी, कांग्रेस से मनीषा, समाजवादी पार्टी से उमा देवी, बहुजन समाज पार्टी से रेखा, आमआदमी पार्टी से राजकुमारी, अन्य प्रत्याशी निर्दलीय है।
नगर पंचायत अमेठी
पुरुष मतदाता – 6359
महिला मतदाता – 6020
कुल मतदाता – 12379
नगर पंचायत अमेठी में अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में मैदान में 10 प्रत्याशी हैं। 47 सभासद प्रत्याशी हैं। बीजेपी से अंजू कसौधन, कांग्रेस से सहरतुन्निशा, समाजवादी पार्टी से जमीरूल निशा, बहुजन समाजवादी पार्टी से शकीला बानो, आमआदमी पार्टी से रीना जायसवाल, निर्दलीय लक्ष्मी सोनी हैं।
नगर पंचायत मुसाफिरखाना
पुरुष मतदाता – 3380
महिला मतदाता – 3278
कुल मतदाता – 6658
मुसाफिरखाना नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 15 प्रत्याशी हैं। मैदान में 57 प्रत्याशी सभासद के है। बीजेपी से बृजेश अग्रहरि, कांग्रेस से रमित कौशल,
बसपा से सुनील तिवारी हैं। समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं, अन्य सभी प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में हैं।