नोएडा। कोतवाली 39 क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑडी कार सेक्टर 37 स्थित बोटैनिकल गार्डन के पास शौचालय से टकराते हुए शौचालय की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई। हादसे के समय कार सेक्टर 18 से सेक्टर 37 अंडरपास की ओर आ रही थी, तेज रफ्तार के कारण कार का चालक कार पर नियंत्रण नही रख पाया और कार अनियंत्रित होकर सेक्टर 37 के पास बने शौचालय से टकरा गयी।

कार में पांच व्यक्ति सवार थे, जिन्हें हल्की चोटे आई हैं। और उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी और ट्रैफिक विभाग के लोग पहुंच गये हैं और क्रेन की सहायता से कार को हटा दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।