शामली।   युनुसपुर गांव निवासी डाॅ. सचिन ने बताया कि वह गढ़ीपुख्ता में क्लीनिक चलाते हैं। मंगलवार की देर रात करीब 7:30 बजे बाइक द्वारा गढ़ीपुख्ता से युनुसपुर के लिए लिए जा रहे थे। जैसे युनुसपुर और बूंटा के जंगल में पहुंचे तो सड़क की ओर से दो तेंदुए दिखाई दिए। जो खेतों की तरफ को जा रहे थे। मामले की सूचना ग्रामीणों को दी गई। सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।

तेंदुए को तलाश किया मगर कोई पता नहीं लग सका। मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मगर तेंदुओं का कोई पता नहीं लग सका। क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि जानकारी मिली थी। तेंदुए को तलाश किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले माह ही वन विभाग की टीम ने कांधला से तेंंदुए को रेस्क्यू किया था।