गांव बुटराडा निवासी संदीप जसाला के स्टेडियम में कोच पर पद पर तैनात है। संदीप ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि सुबह करीब 6 बजे स्टेडियम से दौड के लिये तैयारी कर रहे थे। एलम के समीप पंहुचने पर सामने से आ रही कार ने आदित्य, गोन्दिया, सन्नी, विकास दतिया मध्यप्रदेश को घायल कर दिया। घायलों को उपचार के शामली भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।