मेरठ| मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित एक स्पोर्ट्स फैक्टरी में महिलाओं और युवतियों के यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिलाओं ने थाना पुलिस पर फैक्टरी के सुपरवाइजर व उसके साथी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है।

एसएसपी ऑफिस पहुंची महिलाओं ने बताया कि फैक्टरी में लोअर और टी शर्ट बनाने का कार्य किया जाता है। आरोप है कि फैक्टरी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात व्यक्ति और उसका एक विशेष संप्रदाय का साथी महिलाओं और युवतियों से अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता है।

विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। आरोप है कि आरोपी एक महिला के बेटे को स्कूल से उठाने की भी धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत फैक्टरी के मालिक से की तो फैक्टरी मालिक ने भी उनकी नहीं सुनी।

उन्होंने परतापुर थाने में शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। सोमवार को पीड़ित महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंची और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ ब्रह्मपुरी को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।