नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के आधे से ज्यादा मुकाबले खत्म हो चुके हैं. सभी टीमें अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरा दम लगा रही हैं. जबकि सीएसके और मुंबई इंडियंस जैसी चैंपियन टीमें पहले ही इस रेस से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन इस सीजन में पहली चार टीमों में बने रहने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी पूरा जोर मार रही है. अब हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के बीच में एक तगड़ा दांव खेल दिया है.
हैदराबाद की टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों में चोटिल सौरभ दुबे की जगह टीम में शामिल किया है. सुशांत प्रियम गर्ग की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुके हैं. रांची के रहने वाले 21 वर्षीय सुशांत ने चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 13 विकेट झटके हैं. आईपीएल ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज दुबे की पीठ में चोट लगी है और वह बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
चोट के चलते बाहर हुआ था प्लेयर
दुबे ने इस सत्र में हैदराबाद के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. सुशांत 20 लाख रुपये की कीमत के साथ टीम से जुड़ेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है. टीम गुरुवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन दिल्ली को मात देकर एक बार फिर से टॉप 4 में अपनी टीम तो पहुंचाना चाहेंगे.
सनराइजर्स की जोरदार वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस टीम को पहले दो मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद फैंस को ये लगने लगा कि हैदराबाद की टीम अब एक बार फिर लीग टेबल में सबसे आखिर में रहेगी. लेकिन हैदराबाद ने कमाल की वापसी करते हुए लगातार 5 मुकाबले जीते और टॉप 4 में जगह बनाई. हालांकि इस टीम को फिर लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.