नई दिल्ली : 2021 बीत गया है. आप में से कई ऐसे लोग होंगे, जिन्होंने 2021 में अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचा होगा. कुछ लोगों ने अपना कोई ना कोई काम शुरू किया होगा तो कुछ लोग सोचते ही रह गए होंगे कि आखिर करें तो क्या करें? अक्सर लोगों को बिजनेस में पैसा डूबने का खतरा ज्यादा रहता है, यही वजह है कि जब 1000 लोग बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं तो उनमें से एक या दो ही कर पाते हैं. परंतु आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बताने वाले हैं जो बेहद कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है और मुनाफा भी अच्छा कमाया जा सकता है.
यह कुल्हड़ बनाने का बिजनेस है. इसे आप केवल 5000 रुपये के निवेश से शुरू कर सकते हैं. भारत सरकार भी यह बिजनेस प्रमोट कर रही है और लोगों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. सरकार की तरफ से सहयोग भी मिलता है.
प्लास्टिक कपों का सबसे अच्छा विकल्प
सुनने में बेशक यह बिजनेस थोड़ा अटपटा लग रहा हो सकता है, मगर इसी तरह के बिजनेस कम पूंजी में शुरू होकर बड़ा लाभ देते हैं. इन दिनों हर जगह कुल्हड़ वाली चाय की डिमांड काफी बढ़ रही है. डिमांड बढ़ने के पीछे एक वजह यह भी है कि सरकार निकट भविष्य में प्लास्टिक से बने कपों पर बैन लगा सकती है. प्लास्टिक के कप एक बार इस्तेमाल कर देने के बाद फेंक दिए जाते हैं, जो कि पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक होते हैं.
मौजूदा समय को देखते हुए यही लग रहा है कि रेलवे स्टेशनों बस डिपो एयरपोर्ट और मॉल में जल्द ही प्लास्टि और कागज से बने कप में चाय बेचने पर पाबंदी लग सकती है. ऐसे में आने वाले समय में कुल्हड़ की सबसे अधिक मांग बढ़ने की संभावना है.
कुल्हड़ को सरकार दे रही है बढ़ावा
सरकार कुल्हड़ बनाने के लिए बिजली से चलने वाली चाक मुहैया कराती है, जिसकी मदद से आसानी से कुल्हड़ बनाए जा सकते हैं. खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि साल 2020 में केंद्र सरकार ने 25,000 इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे. सरकार इन कुल्हड़ों को अच्छी कीमत पर खरीदती भी है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुल्हड़ को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक या कागज के कप में चाय बेचने पर रोक लगाने की मांग की थी. ऐसे में आने वाले समय में कुल्हड़ की मांग में इजाफे का फायदा उठा सकते हैं.
कितनी होगी कुल्हड़ से कमाई
चाय का कुल्हड़ बेहद किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी बेहद सुरक्षित माना जाता है. मौजूदा रेट की बात करें तो चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा है. मतलब 50 रुपये में 100 कुल्हड़. इसी प्रकार लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा चल रही है. मांग बढ़ने पर इससे अच्छे रेट की भी संभावना है.