मेरठ. श्रीकांत त्यागी प्रकरण में गुरुवार को भी कमिश्नरी पार्क में त्यागी समाज का धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने में शामिल लोगों ने कहा कि अब जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। लोकदल प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने भी धरने को समर्थन दिया। श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा।
मुजफ्फरनगर से 11 गांवों से सैकड़ों लोग धरने पर पहुंचे। लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष
राय, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, नरेंद्र खजूरी भी धरने पर पहुंचे। त्यागी समाज के नेता कुलदीप त्यागी, मांगेराम त्यागी ने कहा कि जब तब इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा। महेंद्र त्यागी, प्रदीप त्यागी, उमेश त्यागी, आशु त्यागी, ओमदत्त त्यागी, ज्ञानेश्वर त्यागी, नरेंद्र खजूरी, प्रदीप त्यागी, अमित त्यागी, तिलक गुर्जर आदि रहे।
बुधवार आधी रात को कमिश्नरी पार्क पहुंचे
बुधवार दोपहर प्रदर्शनकारी कमिश्नरी कार्यालय पहुंच गए थे। वहां धरना शुरू कर दिया था। इसके बाद देर शाम तक वह धरने पर बैठे रहे। बुधवार आधी रात को कमिश्नरी गेट के बाहर से कमिश्नरी पार्क में पहुंच गए और धरना प्रदर्शन शुरू किया।