मेरठ. कोरोना के हर दिन बढ़ते मामलों को लेकर मेरठ में कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने मंडल के सभी डीएम और एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वालों का एक हजार रुपये का चालान करें। इस संबंध में सभी थानेदारों की जिम्मेदारी तय करें। अगर कहीं ढिलाई बरती तो कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना के मामले एनसीआर में रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा संख्या आ रही है। कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि तीन जनवरी को किसी भी जिले में मास्क को लेकर चालान नहीं किया गया, ये बेहद गंभीर है।
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी कहीं कार्रवाई नहीं की गई है। कमिश्नर ने सभी डीएम-एसएसपी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कहा है। कोरोना के हालात गंभीर होते देख गुरुवार शाम को केंद्रीय गृह सचिव कमिश्नर, डीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे। इस बैठक में एनसीआर में नाइट कर्फ्यू को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को फिर से चालू कर दिया गया है। बुधवार को जिलाधिकारी के. बालाजी ने सेंटर का निरीक्षण किया। कर्मचारियों को सेंटर पर फोन करने वालों से आत्मीयता के साथ बात कर उनकी मदद करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता है, तो तुरंत भर्ती कराया जाए। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा कि अस्पताल में वही मरीज हैं, जिनको अन्य गंभीर बीमारी हैं। शिकायत के लिए 121-2668470, अस्पताल में भर्ती के लिए 0121-2668370, होम आइसोलेशन के लिए 0121-2666688 पर संपर्क करें। इस मौके पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्ट मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण का दायरा रोज बढ़ रहा है। एआरटीओ विनीत मिश्रा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों होम आइसोलेट हो गए हैं। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि एआरटीओ ऑफिस के अन्य कर्मचारियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। एआरटीओ ने बुधवार को जांच कराई थी।