नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. इसकी मदद से किसी को मैसेज करना, कॉल करना और वीडियो कॉल करना आसान हो गया है.

वॉट्सऐप पर पार्टनर से चैट करते वक्त डर रहता है कि कोई मैसेज पढ़ न ले. एक ट्रिक का इस्तेमाल करके आप सीक्रेट पर्सनल चैट्स को छुपा सकते हैं. इसके लिए आपको चैट डिलीट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

एंड्रॉयड यूजर्स सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें. इसके बाद आप जिस चैट को हाइड करना चाहते हैं, उस पर टैप कर कुछ सेकेंड के लिए होल्ड करें. अब आपको Archive ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें. इतना करते ही आपकी चैट छिप जाएगी और चैट सेक्शन में दिखाई नहीं देगी.

Archive चैट को वापस लाने के लिए चैट सेक्शन में नीचे की तरफ स्क्रॉल करें. यहां आपको Archived ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही चैट प्लेटफॉर्म पर वापस आ जाएगी. (फाइल फोटो)