मेरठ. पूरे वेस्‍ट यूपी में सोमवार की रात को आई आंधी ने जमकर कहर बरपाया। मेरठ, शामली, बागपत, बुलंदशहर आदि जिलों में काफी नुकसान पहुंचा। मेरठ में सोमवार रात को शहर से लेकर देहात तक कई इलाकों में आंधी ने तबाही मचाई। पेड़ उखड़कर बिजली लाइनों पर गिर गए। इससे बिजली के खंभे और तार टूट गए। टीपीनगर की नई बस्ती में मकान गिर गए। आंधी और तूफान से पेड़ व होर्डिग्स टूट गिर गए। गंगा नगर थाने के मालखाने में आग लगने से 150 वाहन धू धू जल गए। डिफेंस कालोनी में अंदर पेड़ गिरने से आवासीय कालोनी पर भी संकट के बादल मंडरा गए। बिजली के पोल गिरने से मवाना रोड, बेगमपुल समेत कई स्थानों पर जाम भी लगा।

टीपीनगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड स्थित नई बस्ती निवासी रविंद्र अपने मकान का निर्माण करा रहा है। मंगलवार को लिंटर पडऩा था। जिस वजह से मिस्त्री ने पैड़ बांध दी। सोमवार रात तेज आई आंधी से बचने के लिए कालोनी में रहने वाला गोविंद पुत्र सेवादार निर्माणधीन मकान के नीचे खड़ा हो गया। इतने में दीवार भरभराकर गोविंद पर गिर गई। जिस वजह से वे ईंटों के नीचे दबकर घायल हो गया। आनन फानन में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों का कहना है कि युवक की हालत में अभी सुधार नहीं है। उसका उपचार चल रहा है।

बुलंदशहर जनपद में सोमवार की देर रात तेज हवा के चलने से विद्युत लाइनों पर पेड़ गिरने के कारण शहर से देहात तक विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। दिल्ली में सोमवार की देर रात तेज हवा से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पेड़ के विद्युत लाइनों पर टूट के गिरने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। एहतियात के तौर पर शहरी क्षेत्र में तेज हवा चलने के दौरान आपूर्ति बंद कर दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेंशन लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति बाधित होने से गांव में अंधेरा छा गया।

विद्युत विभाग की टीम ने कुछ जगह विद्युत तार जोड़कर आपूर्ति बहाल कर दी तो अधिकांश जगह विद्युत लाइन और पुल टूटने से आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। जिससे सैकड़ों गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। मुख्य अभियंता अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि तेज हवा के चलने से पेट टूटने के कारण जिले में कई जगह विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। टीम विद्युत लाइन को ठीक कर आपूर्ति सुचारू कराने में जुटी हैं।

वहीं शामली के चौसाना में सोमवार रात भूसे के कूप व उपलो में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया।तेज आंधी चलने से आग तेजी से फेल गई और विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मिलते ही सैंकड़ों लोग मैके पर पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू न पाया जा सका। सूचना के बाद देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।