नई दिल्ली.हीरो ने इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च कर दी है, जिसका नाम F2i और F3i है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खास बात यह है कि ये नॉर्मल सड़को के साथ-साथ ऑफ रोड़ पर भी धड़ल्ले से चलेगी। कंपनी का दावा है कि साइकिल राइडर्स जब इसे चलाएंगे तो उन्हें स्कूटर चलाने जैसा महसूस होगा। आइये आपको बताते हैं इस नई इलेक्ट्रिक ई-माउंटेन साइकिल के खासियत और बुकिंग के बारे में..
इसकी खासियत की बात करें, तो ये भारत की पहली कनेक्टेड ई-माउंटेन बाइक हैं जिन्हें एडवेंचर राइड के लिए स्पोर्टी फ्रेम के साथ डिजाइन किया गया है। ये ई-बाइक शहर में चलाने और ऑफ-रोड ट्रैक दोनों में शानदार एक्सपीरिएंस देती है।
इस साइकिल को आप एक ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं, जो ब्लूटूथ से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। यह 4 ऑपरेशन मोड के साथ आती है, जिसमें पेडेलेक (35 किमी रेंज), थ्रॉटल (27 किमी रेंज), क्रूज कंट्रोल और मैनुअल मोड शामिल है। यह हाइब्रिड साइकिल है, जो पैडल और बेटरी दोनों से चलती है यानी सफर करते समय अगर आप थक गए तो इसका ऑपरेशन मोड ऑन करके इसे बैटरी से चला सकते है। इसमें एकर स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले भी दिया गया है।
बैटरी पैक की बात करें तो, नई F2i और F3i इलेक्ट्रिक-एमटीबी एक हाई कैपेसिटी वाली 6.4Ah IP67 रेटेड बैटरी और एक हाई टॉर्क 250W BLDC मोटर के साथ आती है। इसमें 7 स्पीड गियर दिया गया है। वहीं रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज पर 35 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो सकती है।
हीरो लेक्ट्रो के अपने आरएंडडी सेंटर में डिजाइन की गई F2i और F3i की कीमत की बात करें तो, यह क्रमश: 39,999 रुपए और 40,999 रुपए है।
इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक (एमटीबी) हीरो लेक्ट्रो के 600 से अधिक डीलर्स नेटवर्क पर रिटेल पर ले सकते हैं या चेन्नई, कोलकाता के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर्स और जोन में और अपने ई-कॉमर्स पार्टनर्स के साथ ऑनलाइन भी आप बुक सकते हैं।