अगस्त का महीना सरकार के लिए शानदार साबित हुआ है. अगस्त 2023 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के रिकॉर्ड कलेक्शन से सरकार का खजाना जमकर भरा है. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया कि अगस्त 2023 में GST कलेक्शन 11 फीसदी बढ़ा है और ये मोटे तौर पर लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपये रहा. वित्त मंत्रालय के मुताबिक जुलाई 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,65,105 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. संजय मल्होत्रा ने कहा कि मोटे तौर पर आंकड़े पहले के महीनों की तरह साल-दर-साल आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी के दायरे में हैं.

यह पांचवीं बार है, जब GST का कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. अगस्त 2022 में वस्तु GST कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये रहा था. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि जून की तिमाही में जीडीपी की बढ़ोतरी दर 7.8 फीसदी थी. सांकेतिक रूप से इसमें 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि, GST का पूरा डेटा अभी जारी नहीं किया गया है. सिर्फ कलेक्शन के बारे में राजस्व सचिव ने जानकारी दी है.