औरैया। अछल्दा कस्बे में शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र की 19 दिन बाद मौत होने पर सोमवार रात हुए बवाल के बाद पुलिस व प्रशासन सजग हो गया है। मंगलवार की सुबह मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने डीएम व एसपी के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं घटना को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी दुख जताया है और सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई है।

अछल्दा कस्बे के आदर्श इंटर कालेज के शिक्षक अश्वनी सिंह की पिटाई से घायल 15 वर्षीय छात्र निखित कुमार की उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में मौत होने गई थी। मामले में मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपित शिक्षक की तलाश कर रही थी। रात सवा नौ बजे आदर्श इंटर कालेज के बाहर भीम आर्मी के पदाधिकारियों के साथ स्वजन शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने ऐरवाकटरा थाने की पुलिस जीप में आग लगा दी और पत्थरबाजी भी की। दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सोमवार रात हुए बवाल के बाद वैशौली गांव छावनी में तब्दील ह। मंगलवार तड़के मंडलायुक्त कानपुर डा. राजशेखर डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव और एसपी चारू निगम साथ गांव पहुंचे। आइजी प्रशांत कुमार समेत सभी आला अधिकारियों ने पीड़ित स्वजन से बात की और शव के अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। अफसरों ने मुआवजे से लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। स्वजन ने देर रात पकड़े गए लोगों को छोड़े जाने की बात कही है।

घटना को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण के आने की सूचना को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले की सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग को प्रभावी किया गया है। कंचौसी, ऐरवाकटरा, अछल्दा व सहायल आदि जिले के सीमावर्ती मार्गों पर वाहनों को चेकिंग के बाद रवाना किया जा रहा है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण के आने की संभावना को लेकर चेकिंग करने की चर्चाएं हैं।

अच्छलदा में घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल शुरू हो गई है। निखित की मौत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके दुखद जताया है। ट्विटर पर लिखा है- ‘औरैया में एक छात्र की शिक्षक द्वारा पीटे जाने से हुई मृत्यु का समाचार दुखद ही नहीं, बेहद संवेदनशील है। सरकार से यथोचित कार्रवाई करें और पीड़ित परिवार को मुआवजा भी थे। शिक्षा जीवन देती है लेती नहीं।