नई दिल्ली. कक्षा 6वीं से 11वीं तक की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इन कक्षाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंट हर महीने 2000 ₹ पा सकते हैं. यह पैसा स्कॉरशिप के माध्यम से दिया जाएगा. स्टूडेंट को साइंस टैलेंट स्कॉलरशिप के लिए 15 सितंबर 2023 तक आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जाएगी.

बता दें कि विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था, एनसीआरटी, एनसीएसएस, मेपकास्ट और विज्ञान भारती संयुक्त रूप से साइंस टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा में सफल होने वाले पहले और दूसरे स्थान के बच्चों को भास्कर अवार्ड भी दिया जाएगा.

साइंस टैलेंट स्कॉलरशिप टेस्ट में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये सवाल, गौरवशाली भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान के प्रति योगदान, बीरबल साहनी का जीवन परिचय, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और विज्ञान से 40 प्रतिशत, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से 50 प्रतिशत एवं तार्किक शक्ति से 10 प्रतिशत प्रश्न पूछे जाएंगे.

स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षा 30 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को एक वर्ष तक प्रतिमाह दो हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.