नई दिल्ली. Xiaomi ने 15 सितंबर को यूरोप में Mi Pad 5 का उपयुक्त नाम बदलकर Xiaomi Pad 5 का अनावरण किया. 23 सितंबर को टैबलेट की पहली सेल थी. Xiaomi Pad 5 की बिक्री ऑनलाइन सिर्फ 1 दिन के लिए ओपन की गई थी. Xiaomi ने भी नहीं सोचा होगा कि इस टैबलेट की भारी डिमांड है. यह टैबलेट 10 मिनट के अंदर ही सोल्ड आउट हो गया. Xiaomi Pad 5 के फीचर्स शानदार हैं और कीमत भी काफी कम है. ऐसे में लोगों ने तुरंत इसको खरीद डाला. आइए जानते हैं Xiaomi Pad 5 के बारे में सबकुछ…

हालाँकि हम इस बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई यूनिट्स की संख्या नहीं जानते हैं, लेकिन बिक्री टैबलेट की मजबूत मांग को दर्शाती है. महामारी के दौर में टैबलेट की मांग बढ़ती जा रही है. हम इस तथ्य को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि Xiaomi Pad 5 सुपर-किफायती है. इसकी कीमत 299 यूरो (करीब 15 हजार रुपये) है. स्लीक डिजाइन, अच्छे हार्डवेयर और पॉकेट फ्रेंडली प्राइसिंग ने निश्चित रूप से इस टैबलेट को हाई डिमांड में रखा.

Xiaomi Pad 5 2560 x 1600 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 11 इंच की बड़ी एलसीडी स्क्रीन, 120Hz की उच्च ताज़ा दर, 275 तक का PPI और 1500:1 के कॉन्ट्रैक्ट रेश्यो से लैस है. स्लेट स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है. डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन- 128GB और 256GB में आता है.

पैड 5 के पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 एमपी कैमरा पैक करता है. सेल्फी के लिए फ्रंट में सिंगल 8MP का कैमरा है जो फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है. इसमें चार बिल्ट-इन स्पीकर भी हैं.

Mi Pad 5 में 8720mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. यह नए MIUI For Pad ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. MIUI फॉर पैड में कस्टम इनपुट मेथड्स, स्प्लिट स्क्रीन, छोटी विंडो, पैरेलल विंडो और अन्य फंक्शन जैसे फीचर हैं.अभी के लिए, टैबलेट की बिक्री फिर से कब शुरू होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. हालाँकि, आप प्रोडक्ट पेज पर “Notify Me” बटन पर क्लिक कर सकते हैं.