नई दिल्ली. शुक्र ग्रह 31 अगस्‍त 2022 को सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य अभी अपनी ही राशि सिंह में मौजूद हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन से सिंह राशि में सूर्य और शुक्र ग्रह युति करेंगे. सूर्य जहां सफलता, आत्‍मविश्‍वास देने वाले ग्रह हैं, वहीं शुक्र सुख-सौंदर्य, लग्‍जरी लाइफ देते हैं. इस तरह सूर्य और शुक्र की युति कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाली है. आइए जानते हैं सूर्य और शुक्र की युति से किन राशि वालों को बंपर लाभ होने वाला है.

वृषभ राशिः शुक्र और सूर्य की युति वृषभ राशि वालों की जिंदगी सुख-सुविधाओं से भर देगी. वे घर के लिए ढेर सारी शॉपिंग करेंगे. नई नौकरी का ऑफर मिलेगा. करियर में बड़ी सफलता आपको और परिजनों को खुशियों से भर देगी. प्रमोशन मिलने के प्रबल योग हैं. सेहत भी अच्‍छी रहेगी. मां का प्‍यार और सहयोग मिलेगा.

सिंह राशिः शुक्र और सूर्य की युति सिंह राशि में ही हो रही है और इसका बेहद शुभ फल सिंह राशि वालों को मिलेगा. इन जातकों को अचानक ढेर सारा पैसा मिल सकता है. व्‍यापारियों के लिए यह समय बहुत अच्‍छा रहेगा, उन्‍हें बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. मैरिड लाइफ खुशहाल रहेगी.

तुला राशिः सूर्य और शुक्र की युति तुला राशि वालों के लिए बहुत अच्‍छी रहेगी. आय बढ़ेगी और इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पैसे कमाने के नए विकल्‍प भी मिल सकते हैं. संतान की ओर से अच्‍छी खबर मिल सकती है. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है.