बॉलीवुड. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी पर मुहर लगा दी है. सुनील शेट्टी ने अथिया और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल की शादी को लेकर हाल ही में बड़ी जानकारी भी दी है. सुनील शेट्टी ने अपकमिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ के लॉन्च इवेंट पर बेटी की शादी के सवाल पर जवाब दिया है.

सुनील शेट्टी से ‘धारावी बैंक’ के लॉन्च इवेंट पर अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी कब हो रही है, ऐसा सवाल किया गया. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सुनील शेट्टी ने कहा, ‘जल्दी होगी.’ यह पहली बार नहीं है जब सुनील शेट्टी ने बेटी की शादी को लेकर कुछ कहा है. इससे पहले सुनील शेट्टी ने इंस्टांट बॉलीवुड संग इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे ऐसा लगता है जैसे ही बच्चे फैसला करेंगे. राहुल के शेड्यूल्स हैं, अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीकन टूर है, ऑस्ट्रेलिया टूर है. जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब शादी होगी. एक दिन में शादी नहीं हो सकती ना?’

बता दें क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय से डेट कर रहे हैं. साल 2021 में कपल ने अपने रिश्ते को खास अंदाज में ऑफिशियल किया था. दोनों के रिश्ता ऑफिशियल करने के बाद से ही उनकी शादी की चर्चाएं गॉसिप गलियारों में खूब हो रही हैं. दोनों के ही फैंस एक बार फिर से क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच प्यार का रिश्ता बनता देखना चाहते हैं.