बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं। कुछ समय पहले ही सुष्मिता सेन का उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप हो गया और ये जानकारी खुद सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। ब्रेकअप के बाद सुष्मिता और रोहमन के बीच कड़वाहट नहीं आई है और इसकी झलक भी देखने को मिल गई है।
दरअसल, सुष्मिता सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। इस वीडियो में सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ डांस कर रही हैं। वीडियो की खास बात ये है कि इस पर सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने एक कमेंट किया है, जो अब चर्चाओं में आ गया है।
सुष्मिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता सेन अपने दोनों बेटियों रेने और अलीसा के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान सुष्मिता काफी खुश नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा, ‘अगर वर्कआउट करने का मन नहीं है तो आइए डांस करते हैं। अपने दिल की सुनिए, अपनी बीट को फॉलो कीजिए अपनी खुद की धुन पर मटकिये कार्डियो हो गया।’
सुष्मिता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 6 लाख 51 हजार से ज्यादा बार देखा गया है। दूसरी तरफ वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट भी कर रहे हैं। इस वीडियो पर सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी कमेंट किया है। रोहमन ने कमेंट करते हुए सुष्मिता की बेटी अलीसा के डांस की तारीफ की है। रोहमन ने लिखा, ‘अलीसा ही अलीसा है हर जगह।’ वहीं, यूजर्स रोहमन के कॉमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘आप एक प्यारे इंसान हैं जिसका दिल बहुत प्योर है।’
सुष्मिता सेन ने कुछ समय पहले ही रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप का एलान किया था। उस समय एक्ट्रेस ने लिखा था रिलेशनशिप खत्म हो गया है लेकिन दोस्ती खत्म नहीं हुई है। ब्रेकअप के बाद सुष्मिता ने फैंस के साथ लाइव सेशन भी किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि वह प्यार को अपनी जिंदगी में सबसे ऊंचा दर्जा देती हैं लेकिन सम्मान के बिना प्यार नहीं होता है। अगर सम्मान होता है तो प्यार के आने की उम्मीद भी हमेशा होती है।